GOVT JOB UTTARAKHAND: इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, 15 दिसंबर से ऑनलाइन करें आवेदन…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Govt Job- उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूहों के अंतर्गत 76 पदों के लिए भर्ती किए जाने को विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर योग्य अभ्यर्थी 15 दिसंबर से 28 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय जून 2022 बताया गया है। जबकि भर्ती में आवेदन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही आवेदन शुल्क माफ किया गया है, लिहाजा आवेदन शुल्क नहीं लिया जाने का आदेश भी इस भर्ती के लिए मान्य होगा। अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीःनैनीताल हाईवे पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए यह भर्ती आयोजित की गई है, इनमें कुल 76 पदों में जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखंड में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 5 पद, इसके अलावा अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में कनिष्का अभियंता के 10 पद, तथा जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के 11 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का लंदन में प्रचार

विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। तथा कोविड-19 के महामारी के कोरोना के प्रभाव को लेकर आई सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट भी यहां लागू रहेगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन में पूरी डिटेल देख सकते हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।