GOVT JOB: रेलवे में 1811 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका…
Railway Recruitment : रेलवे (Railway) में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे द्वारा निकाली गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे 1785 पदों पर भर्तियां कर रहा है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 5 पदों पर भर्ती जा रही है। वहीं, दक्षिण रेलवे 21 पदों पर भर्तियां कर रहा है। इनमें आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन की आखिरी तारीख अलग-अलग है। कुल मिलाकर 1,811 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के 1785 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है।
पूर्व मध्य रेलवे ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पद पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। वैकेंसी के जरिए हड्डी रोग विशेषज्ञ के 01 पद, फिजिशियन के 2 पद और जीडीएमओ के 2 पद पर भर्ती की जाएगी। दक्षिण रेलवे लेवल-2 से लेवल-5 स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्तियां कर रहा है। उम्मीदवार साउदर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 तक है। 21 पदों के लिए की जाएगी।