GOVT JOB: नौसेना में 155 पदों पर भर्ती,12 मार्च तक आवेदन का मौका…
Indian Navy recruitment 2022: इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन से 155 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन नेवी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लीकेशन फॉर्म भरने अंतिम तिथि 12 मार्च 2022 है। इंडियन नेवी में ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी नेवी की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या परास्नातक होना चाहिए। इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे।
भर्ती अभियान से कुल 155 पदों को भरा जाना है। इनमें से 93 पद एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए, 17 पद एजुकेशन ब्रांच और 45 पद टेक्निकल ब्रांच के लिए हैं। इंडियन नेवी की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।