हल्द्वानी: मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत पशुपालकों को ऋण दे रही है सरकार: हृयांकी

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के दौरान षष्टम दिवस गुरूवार को पशुपालन विभाग की ओर से सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना एवं ग्राम्य गौ सेवा योजना केे बारे में जानकारियां दी गई।

पशुपालकों की आय बढ़े और अधिक से अधिक किसान पशु पालन करें, इसके लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के काश्तकारोें ही आय बढ़े और लोगों को रोजगार मिले। प्रभारी पशुचिकित्साधिकारी डा. पीएस हृयांकी ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना के तहत पशुपालकों को गाय, भैंस, बकरी, खच्चर, मुर्गी के अलावा अन्य जानवरों को खरीदने के लिए सरकार ऋण दे रही है, यदि कोई भी पशुपालक जानवर खरीदने के लिए लोन लेता है, तो उसका ब्याज पशुपालन विभाग देगा, जिसमें 90 प्रतिशत का ब्याज का भुगतान विभाग करेगा और 10 प्रतिशत जो व्यक्ति लोन लेता है उसे भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि जनपद में सैकड़ो किसानों के द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा है।

Ad

उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही मैदानी क्षेत्र के जो काश्तकार मुख्यमंत्री राज्य पशुधन योजना के द्वारा लाभान्वित नही हुये हैं वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा पशुपालन विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में इस योजना से शतप्रतिशत काश्तकार लाभ ले रहे है। इस योजना से काश्तकारों को रोजगार के साथ ही आर्थिकी भी दृढ़ हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: "भाई बंधू रे" – बचपन की यादें ताजा करता कुमाऊनी गीत हुआ रिलीज, मोहनदा और गणेश भट्ट की कॉमेडी ने लगाया तड़का

उन्होंने कहा सरकार लगातार पशुपालन को बढावा दे रही है, पशुपालकों की आय बढे और अधिक से अधिक किसान पशुपालन करें, किसानों के हित के लिए पशुपालन विभाग द्वारा अनेकों योजनायें चलाई जा रही है। कार्यशाला में पशुपालन विभाग के अधिकारियों साथ ही बड़ी संख्या में किसान एवं पशुपालक मौजदू थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।