Good News: UP NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड का शेड्यूल जारी, पढ़िए पूरी खबर…

खबर शेयर करें

UP NEET UG Counselling 2023 First round Schedule: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश ने यूपी राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा, यूपी नीट यूजी 2023 के फर्स्ट राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले काउंसलिंग दौर के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगी, जो उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में रैंक होल्डर हैं वे पात्रता रखते हैं वे उम्मीदवार एडमिशन की इस प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. पहले काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जुलाई को सुबह 11 बजे समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल: साहित्य, संस्कृति और कला का रंगारंग संगम 25 अप्रैल से

उम्मीदवारों को 25 जुलाई को सुबह 11 बजे से 28 जुलाई को शाम 5 बजे तक पेमेंट करना होगा. छात्रों को शुल्क के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. पहले काउंसलिंग राउंड की मेरिट लिस्ट 29 जुलाई को घोषित की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को 31 जुलाई से 3 अगस्त के बीच अपने पसंदीदा संस्थानों के लिए ऑनलाइन ऑप्शन भरने का फॉर्म भरना होगा.

Ad

केवल वे उम्मीदवार जिनके डॉक्यूमेंट ऑनलाइन वेरिफिकेशन के दौरान वेरिफाइड किए गए हैं प्रक्रिया और सुरक्षा शुल्क जमा करने पर विकल्प भरने की प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे. मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटा सीटों के लिए उम्मीदवारों को 30,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी. प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एक सीट के लिए, उम्मीदवारों को 3,00,000 रुपये और 2,00,000 रुपये की जमा करना होगा.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

फाइनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट 3 अगस्त या 4 अगस्त को घोषित की जाएगी. उम्मीदवार 5 अगस्त से 8 अगस्त तक अलॉटमेंट पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. मेडिकल में एमबीबीएस और बीडीएस और उत्तर प्रदेश के डेंटल कॉलेज कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपी एनईईटी 2023 आयोजित किया जा रहा है.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।