Good News: UGC ने दी सूचना, नॉन टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर होगी भर्ती…

UGC Non Teaching Staff Recruitment 2022: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) द्वारा देशभर के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की शुरुआत कर दी है. इस भर्ती अभियान के तहत हिंदी ट्रांसलेटर, ड्राइवर समेत 48 पदों भर्ती की जाएगी. जो युवक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं व उनके लिए इस भर्ती अभियान संबंधित एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में यूजीसी ने बताया है कि खाली पड़े पदों पर लोगों की भर्ती के लिए सेलेक्शन कमेटी और डिपार्टमेंटल प्रमोशनल कमेटी का गठन किया जाएगा. नोटिस में बताया गया है कि इस अभियान के जरिए अगले 6 महीने में इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा आगे पढ़े…
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए अपॉइंटिंग अथॉरिटी द्वारा निम्निलिखित तरीकों से की जाएगी. यूनिवर्सिटीज को आने वाले आगामी 6 महीनों में भर्ती को पूरा करने को कहा गया है. आगे पढ़े…

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि यूजीसी ने द्वारा नॉन टीचिंग स्टाफ के भर्ती स्टेटस को जानने के लिए 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर्स के साथ मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हमारा टारेगट सभी नान टीचिंग पदों को जल्द भरना है. इस बाबत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.