Good News: SBI बैंक में FD पर अब मिलेगा ज्यादा रिटर्न, 5.85% तक मिलेगा इंटरेस्ट…
SBI FD rate hike: SBI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स 20 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) बढ़ा दिए हैं। अब इस बैंक के ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। SBI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 15 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी। बैंक ने दो महीने के अंतराल के बाद रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एफडी की ब्याज दरों में 10 से 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई है। continue reading…
एसबीआई ने सात दिन से 45 दिन की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 2.90 फीसदी से बढ़ाकर तीन फीसदी कर दी है। इसी तरह 46 दिन से 179 दिन की अवधि के लिए इसे चार फीसदी कर दिया गया है। पहले यह 3.90 फीसदी था। इस बढ़ोतरी के बाद रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर 180 से 210 दिन की अवधि के लिए ब्याज 4.55 फीसदी से बढ़कर 4.65 फीसदी हो गया है। बैंक ने 211 दिन से एक साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दर 4.70 फीसदी कर दी है। पहले यह 4.60 फीसदी थी। continue reading…
3% से लेकर 5.85% तक मिलेगा ब्याज
अब आपको SBI बैंक में FD कराने पर 3% से लेकर 5.85% तक ब्याज मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले महीने अपनी रेपो रेट्स में 50 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) की बढ़ोतरी की थी। इस वजह से ही SBI बैंक ने भी अपने FD रेट्स बढ़ाए हैं। इसी तरह एक साल और दो साल से कम अवधि के बीच इसे 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दिया गया है। दो साल और तीन साल से कम अवधि के बीच अब 5.50 फीसदी के बजाय 5.65 फीसदी ब्याज मिलेगा। तीन साल और पांच साल से कम अवधि के बीच इसकी दर 5.60 फीसदी से बढ़कर 5.80 फीसदी हो गई है। पांच साल से 10 साल तक की अवधि पर एफडी 5.65 फीसदी से 5.85 फीसदी हो गई है। continue reading…
5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट
टैक्स सेविंग FD में 5 साल के लिए निवेश करने पर आपको आयकर में भी छूट मिलती है। इसमें जमा मूलधन के साथ ही ब्याज पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता। हालांकि यदि आपकी FD पर किसी एक वित्तीय वर्ष में कमाया गया ब्याज 10 हजार रुपए से ज्यादा है तो उस पर 10% के हिसाब से TDS कटेगा।