अल्मोड़ा के युवाओं के लिए खुशखबरी, खेल विभाग करवाएगा अग्निवीर भर्ती की तैयारी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अब जिले के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए निजी प्रशिक्षण केंद्रों का रुख नहीं करना पड़ेगा। खेल विभाग ने युवाओं को देश सेवा के सपने को साकार करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। विभाग की ओर से एचएनबी स्टेडियम में युवाओं को अग्निवीर भर्ती की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल ने बताया कि प्रशिक्षक युवाओं को दौड़, चिन-अप, बैलेंस आदि शारीरिक परीक्षाओं की तैयारी करवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन युवाओं के लिए बेहद उपयोगी है जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी https://khelouk.in/registration लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।