अल्मोड़ा के युवाओं के लिए खुशखबरी, खेल विभाग करवाएगा अग्निवीर भर्ती की तैयारी

अल्मोड़ा। अब जिले के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए निजी प्रशिक्षण केंद्रों का रुख नहीं करना पड़ेगा। खेल विभाग ने युवाओं को देश सेवा के सपने को साकार करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। विभाग की ओर से एचएनबी स्टेडियम में युवाओं को अग्निवीर भर्ती की निशुल्क तैयारी कराई जाएगी।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल ने बताया कि प्रशिक्षक युवाओं को दौड़, चिन-अप, बैलेंस आदि शारीरिक परीक्षाओं की तैयारी करवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन युवाओं के लिए बेहद उपयोगी है जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी https://khelouk.in/registration लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।





















 



 
						





