हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनाई गाँधी व शास्त्री की जयंती

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: आज महात्मा गाँधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह पोखरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता गाँधी जी और शास्त्री जी के योगदान को याद किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की शिक्षिका बबीता फर्वाण, सुधा सिंह तथा विद्यालय प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तिरंगे के आरोहण के साथ ही वातावरण में देशभक्ति की गूंज सुनाई दी। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर देशभक्ति के नारे लगाए और हृदयस्पर्शी गीतों के माध्यम से भारत माता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

छात्रों ने गाँधी जी के विचारों – सत्य और अहिंसा – को जीवन में उतारने का संकल्प लिया वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी के नारे जय जवान-जय किसान को दोहराते हुए उनके त्याग और सादगीपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय परिवार ने कहा कि इन महापुरुषों के जीवन से हमें सत्यनिष्ठा, त्याग और देशभक्ति की शिक्षा मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादूनः(बड़ी खबर)-मनमानी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं, निर्माण कार्यों में तेजी लाएं विभाग: धामी

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका ज्योति पाण्डे, पायल दानी एवं अरुण सिंह का विशेष योगदान रहा। इनके मार्गदर्शन में छात्रों ने मंच संचालन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा गीतों की प्रस्तुति को रोचक बनाया।

विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाँधी जी और शास्त्री जी ने देश को एक नई दिशा दी। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बहुउद्देशीय शिविर पतलोट में 4 अक्टूबर को लगेगा: वर्मा

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे आयोजन के दौरान बच्चों में जोश और उत्साह देखने को मिला। विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि गाँधी जी और शास्त्री जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देशहित को सर्वोपरि रखा जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।