हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनाई गाँधी व शास्त्री की जयंती

हल्द्वानी: आज महात्मा गाँधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह पोखरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता गाँधी जी और शास्त्री जी के योगदान को याद किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की शिक्षिका बबीता फर्वाण, सुधा सिंह तथा विद्यालय प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तिरंगे के आरोहण के साथ ही वातावरण में देशभक्ति की गूंज सुनाई दी। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर देशभक्ति के नारे लगाए और हृदयस्पर्शी गीतों के माध्यम से भारत माता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
छात्रों ने गाँधी जी के विचारों – सत्य और अहिंसा – को जीवन में उतारने का संकल्प लिया वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी के नारे जय जवान-जय किसान को दोहराते हुए उनके त्याग और सादगीपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय परिवार ने कहा कि इन महापुरुषों के जीवन से हमें सत्यनिष्ठा, त्याग और देशभक्ति की शिक्षा मिलती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका ज्योति पाण्डे, पायल दानी एवं अरुण सिंह का विशेष योगदान रहा। इनके मार्गदर्शन में छात्रों ने मंच संचालन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा गीतों की प्रस्तुति को रोचक बनाया।
विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाँधी जी और शास्त्री जी ने देश को एक नई दिशा दी। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे आयोजन के दौरान बच्चों में जोश और उत्साह देखने को मिला। विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि गाँधी जी और शास्त्री जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देशहित को सर्वोपरि रखा जाएगा।







