उत्तराखंड: इश्क में पागल पत्नी ने रचा खौफनाक खेल, प्रेमी से गला घोंटकर करवाई पति की हत्या

खबर शेयर करें

Haridwar News: उत्तराखंड के पथरी थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को हुई ई-रिक्शा चालक प्रदीप (48) की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी रीना ने अपने प्रेमी सलेक के साथ मिलकर कराई थी।

Ad

पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों रीना और सलेक को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त गला दबाने के लिए इस्तेमाल किया गया गमछा भी बरामद कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 14 जुलाई को किशनपुर गांव के एक आम के बाग में ई-रिक्शा चालक प्रदीप का शव बरामद हुआ था। मृतक के भतीजे मांगेराम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच आगे बढ़ाई तो मृतक की पत्नी रीना की भूमिका संदिग्ध लगी। पूछताछ में रीना ने कबूल किया कि उसका गांव के ही युवक सलेक से प्रेम संबंध था। इसी कारण उसने पति को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-मंदिर समिति ने जारी किया फरमान, अब इस मंदिर में अमर्यादित वस्त्रों पर प्रतिबंध

घटना के बाद से सलेक का मोबाइल बंद था और वह गायब चल रहा था, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा गया। कड़ी निगरानी और दबिश के बाद बुधवार को आरोपी सलेक को लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की और गमछा बरामद करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरेला पर्व, छात्रों ने किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

पुलिस के अनुसार, रीना की पहली शादी से तीन बेटियां हैं, जबकि प्रदीप से उसके दो बच्चे हैं। प्रेम प्रसंग में बाधक बन चुके पति को रास्ते से हटाने के लिए यह हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, जिसमें दोनों आरोपियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।