उत्तराखंड: इश्क में पागल पत्नी ने रचा खौफनाक खेल, प्रेमी से गला घोंटकर करवाई पति की हत्या

Haridwar News: उत्तराखंड के पथरी थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को हुई ई-रिक्शा चालक प्रदीप (48) की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी रीना ने अपने प्रेमी सलेक के साथ मिलकर कराई थी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों रीना और सलेक को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त गला दबाने के लिए इस्तेमाल किया गया गमछा भी बरामद कर लिया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 14 जुलाई को किशनपुर गांव के एक आम के बाग में ई-रिक्शा चालक प्रदीप का शव बरामद हुआ था। मृतक के भतीजे मांगेराम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच आगे बढ़ाई तो मृतक की पत्नी रीना की भूमिका संदिग्ध लगी। पूछताछ में रीना ने कबूल किया कि उसका गांव के ही युवक सलेक से प्रेम संबंध था। इसी कारण उसने पति को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा।
घटना के बाद से सलेक का मोबाइल बंद था और वह गायब चल रहा था, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा गया। कड़ी निगरानी और दबिश के बाद बुधवार को आरोपी सलेक को लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की और गमछा बरामद करवाया।
पुलिस के अनुसार, रीना की पहली शादी से तीन बेटियां हैं, जबकि प्रदीप से उसके दो बच्चे हैं। प्रेम प्रसंग में बाधक बन चुके पति को रास्ते से हटाने के लिए यह हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी, जिसमें दोनों आरोपियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।












