लोकसंगीत: सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी का बड़ा धमाका, सुनिये मैं चलानू रिक्शा मोटर हल्द्वानी बाजार मा…

खबर शेयर करें

लोकसंगीत: (Jeevan Raj)-उत्तराखंड के संगीत जगत में बड़ा नाम कमा चुके सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी एक बार फिर बड़ा धमाका लेकर आये है। पिछले 18 साल से उत्तराखंड के संगीत जगत में अपने कब्जा जमाये सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी अब रिक्शा मोटर गीत लेकर आये है। रविवार को रिलीज होते ही यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस गीत को सुनतेे ही आपके कदम थिकरने लग जायेंगे। इस गीत का डिजिटल मीडिया पार्टनर पहाड़ प्रभात न्यूज पोर्टल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव व बसंतोत्सव पर्व पर भक्तिमय हुआ वातावरण

मैं चलानू रिक्शा मोटर हल्द्वानी बाजार मा

पहाड़ प्रभात के संपादक जीवन राज से विशेष बातचीत मेंं सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी इस गीत में उन्होंने काफी मेहनत की है। यह गीत जरूर लोगों को पसंद आयेगा। यह गीत पहाड़ से पलायन कर हल्द्वानी आये उस युवा की कहानी है जो यहां आकर रिक्शा मोटर चलाता है और साथ में अपनी प्रेमिका को याद करता है। अपनी दिनभर की मेहनत के बीच उसके सकुशल होने की कामना है। एक बार फिर हल्द्वानी को लेकर बड़ा गीत आया है। जिसमें पीलीकोठी से लेकर काठगोदाम, रोडवेज बस अड्डे का जिक्र है। आप भी सुनिये मैं चलानू रिक्शा मोटर हल्द्वानी बाजार मा…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने किया स्वर्णिका ज्वेलर्स की नई शाखा का भव्य उद्घाटन

माया दगडि़ ने बनाया सुपरस्टार

बता दें कि इससेे पहले सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी कई सुपरहिट गीत दे चुके है। जिनमें उनका भलिके जाये भावना डिग्री कॉलेजा, हरिया वर्दिया मा, कानों में डबल झूमका, र्ईजा ब्वारी लो, भानु तेरी प्यार मा, पित्रो की घर कुड़ी, आईडी मेरी डीपी तेरी, जौलजीबी का म्याला, चल भावना समेत कई गीत सुपरहिट डुपर हिट हुए। माया दगडि़ उनकी पहली ऐसी एलबम थी जिसके आठ के आठ गीत सुपरहिट हो गये। वो दौर कैसेटोंं का दौर था। तब से लेकर फौजी दिगारी ने अभी तक कभी पिछे मुडक़र नहीं देखा। आज वह उत्तराखंड के सुपरस्टारों की श्रेणी मेें कायम है। उनके अपने यूट्यूब चैनल दिगारी म्यूजिक में इस गीत को लांच किया गया है, म्यूजिक रवि थपलियाल ने दिया है जबकि प्रोड्यूसर भावना दिगारी हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।