लोकसंगीत: सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी का बड़ा धमाका, सुनिये मैं चलानू रिक्शा मोटर हल्द्वानी बाजार मा…
लोकसंगीत: (Jeevan Raj)-उत्तराखंड के संगीत जगत में बड़ा नाम कमा चुके सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी एक बार फिर बड़ा धमाका लेकर आये है। पिछले 18 साल से उत्तराखंड के संगीत जगत में अपने कब्जा जमाये सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी अब रिक्शा मोटर गीत लेकर आये है। रविवार को रिलीज होते ही यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस गीत को सुनतेे ही आपके कदम थिकरने लग जायेंगे। इस गीत का डिजिटल मीडिया पार्टनर पहाड़ प्रभात न्यूज पोर्टल है।
मैं चलानू रिक्शा मोटर हल्द्वानी बाजार मा
पहाड़ प्रभात के संपादक जीवन राज से विशेष बातचीत मेंं सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी इस गीत में उन्होंने काफी मेहनत की है। यह गीत जरूर लोगों को पसंद आयेगा। यह गीत पहाड़ से पलायन कर हल्द्वानी आये उस युवा की कहानी है जो यहां आकर रिक्शा मोटर चलाता है और साथ में अपनी प्रेमिका को याद करता है। अपनी दिनभर की मेहनत के बीच उसके सकुशल होने की कामना है। एक बार फिर हल्द्वानी को लेकर बड़ा गीत आया है। जिसमें पीलीकोठी से लेकर काठगोदाम, रोडवेज बस अड्डे का जिक्र है। आप भी सुनिये मैं चलानू रिक्शा मोटर हल्द्वानी बाजार मा…
माया दगडि़ ने बनाया सुपरस्टार
बता दें कि इससेे पहले सुपरस्टार लोकगायक फौजी जगमोहन दिगारी कई सुपरहिट गीत दे चुके है। जिनमें उनका भलिके जाये भावना डिग्री कॉलेजा, हरिया वर्दिया मा, कानों में डबल झूमका, र्ईजा ब्वारी लो, भानु तेरी प्यार मा, पित्रो की घर कुड़ी, आईडी मेरी डीपी तेरी, जौलजीबी का म्याला, चल भावना समेत कई गीत सुपरहिट डुपर हिट हुए। माया दगडि़ उनकी पहली ऐसी एलबम थी जिसके आठ के आठ गीत सुपरहिट हो गये। वो दौर कैसेटोंं का दौर था। तब से लेकर फौजी दिगारी ने अभी तक कभी पिछे मुडक़र नहीं देखा। आज वह उत्तराखंड के सुपरस्टारों की श्रेणी मेें कायम है। उनके अपने यूट्यूब चैनल दिगारी म्यूजिक में इस गीत को लांच किया गया है, म्यूजिक रवि थपलियाल ने दिया है जबकि प्रोड्यूसर भावना दिगारी हैं।