हल्द्वानी: पार्षद चुनाव में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद, 199 निर्दलीय बिगाड़ सकते है, भाजपा-कांग्रेस का गणित
Haldwani News: हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्डों में पार्षद पद के लिए 268 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन कुल 154 दावेदारों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई। हालांकि, इस बार चुनाव लड़ने वालों की संख्या में गिरावट देखी गई है। 2018 के पिछले चुनाव में 304 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि इस बार यह आंकड़ा कम हो गया है।
सोमवार को तहसील परिसर में नामांकन जमा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों से दावेदारी पेश करते रहे। प्रमुख राजनीतिक दलों में भाजपा ने सबसे ज्यादा 50 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस से 13, यूकेडी से 4 और आम आदमी पार्टी से 2 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इन दलों के अलावा 199 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया है, जो इस चुनाव को और दिलचस्प बना रहे हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों की बड़ी संख्या वार्ड प्रतिनिधित्व की लड़ाई को अप्रत्याशित बना सकती है। हर वार्ड में उम्मीदवार अपनी रणनीतियों के साथ मैदान में उतर रहे हैं, जिससे मुकाबले के कड़े होने की संभावना है।
पिछले चुनाव की तुलना में नामांकन कम हुए हैं, लेकिन इसके पीछे कई राजनीतिक और स्थानीय कारकों की भूमिका मानी जा रही है। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी, जिससे स्पष्ट होगा कि चुनावी मुकाबला कितना रोमांचक होगा। हल्द्वानी में यह चुनाव स्थानीय मुद्दों, राजनीतिक समीकरणों और निर्दलीय प्रत्याशियों की सक्रियता के कारण चर्चा में बना हुआ है।