चुनावी दंगल: भीमताल के बाद कपकोट में भी बीजेपी में बगावत, जिला पंचायत सदस्य समेत 39 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा…
UTTARAKHAND ELCTION 2022: भाजपा में टिकट बंटवारे के बाद लगातार बगावत का बिगुल बज चुका है। जिसके बाद जगह-जगह कार्यकर्ता भाजपा द्वारा घोषित किये गये उम्मीदवारों को नकारकर इस्तीफा दे रहे है। भीमताल से पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष हल्द्वानी मनोज साह ने 300 कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दिया है। वह भीमताल सीट से राम सिंह कैड़ा को टिकट देने से खफा है। अब खबर आ रही है कि कपकोट सीट पर सुरेश गढिय़ा को टिकट देने से खफा जिला पंचायत सदस्य समेत 39 कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है।
बकायदा आज कपकोट में जिला पंचायत सदस्य प्रभा गढिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने हाइकमान पर टिकट वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमानी कतई सहन नहीं होगी। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपने इस्तीफे भेज दिए हैं। इस्तीफा देने वालों में जिला पंचायत सदस्य तोली प्रभा गढिया, महिमन कपकोटी, भुवन गढिया, भगवत गढिया, लाल सिंह, दीवान, करम सिंह, हरीश दानू, संजय जोशी, जगदीश सुरकाली, दीपक ऐठानी, विनोद कपकोटी, पूरन दानू, राजेंद्र बिष्ट समेत 39 नाम शामिल हैं।