चुनावी दंगल: भीमताल के बाद कपकोट में भी बीजेपी में बगावत, जिला पंचायत सदस्य समेत 39 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा…

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND ELCTION 2022: भाजपा में टिकट बंटवारे के बाद लगातार बगावत का बिगुल बज चुका है। जिसके बाद जगह-जगह कार्यकर्ता भाजपा द्वारा घोषित किये गये उम्मीदवारों को नकारकर इस्तीफा दे रहे है। भीमताल से पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष हल्द्वानी मनोज साह ने 300 कार्यकर्ताओं के साथ इस्तीफा दिया है। वह भीमताल सीट से राम सिंह कैड़ा को टिकट देने से खफा है। अब खबर आ रही है कि कपकोट सीट पर सुरेश गढिय़ा को टिकट देने से खफा जिला पंचायत सदस्य समेत 39 कार्यकर्ताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुआढुंगा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

बकायदा आज कपकोट में जिला पंचायत सदस्य प्रभा गढिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने हाइकमान पर टिकट वितरण में मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमानी कतई सहन नहीं होगी। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपने इस्तीफे भेज दिए हैं। इस्तीफा देने वालों में जिला पंचायत सदस्य तोली प्रभा गढिया, महिमन कपकोटी, भुवन गढिया, भगवत गढिया, लाल सिंह, दीवान, करम सिंह, हरीश दानू, संजय जोशी, जगदीश सुरकाली, दीपक ऐठानी, विनोद कपकोटी, पूरन दानू, राजेंद्र बिष्ट समेत 39 नाम शामिल हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।