चुनावी फसक: दाज्यू आपका टिकट तो पक्का है इस बार, जीत तो बंपर ही होगी…

खबर शेयर करें

Uttarakhand election 2022: उत्तराखंड में चुनावी रंग लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है। कई पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। जबकि कई दलों की लिस्ट जारी होने पर अभी समय है। ऐसे मेें हर विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों की बाढ़ सी आ गई है। हर कोई कहता फिर रहा है इस बार तो मुझे ही टिकट मिलेगा। वही दावेदारों को चने के झाड़ में चढ़ाने वालों की तादाद बड़ी मात्रा में है। दाज्यू आपका टिकट तो पक्का है इस बार…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

इस काम में पत्रकार ही नहीं कई नेताओं के चेले -चपाटे भी शामिल है। दाज्यू इस बार आपकी सीट सिवर निकल रही है… दाज्यू इस बार आपके चक्कर में कोई नहीं। लेकिन जैसे-जैसे टिकट घोषणा की तारीखें नजदीक आ रही है वैसे-वैसे दावेदारों की धडक़ने बढ़ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्टों से दावेदारों की सांसे तेजी से चलने लग जाती है। जिसका नाम नहीं वहीं भाई साहब लिस्ट आयी है ये सही है क्या?

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

चुनाव टिकट के लिए चर्चाओं का बाजार गर्म है। जैसे ही खबर लग रही इस बार उसे टिकट नहीं मिल रहा है, अगले दिन वहां से नेताजी के चेले भी गायब नजर आ रहे है। शहर में चुनावी गर्मी इस कदर है कि बस सुनाई दे कही से दाज्यू लिस्ट आ गई। आपको टिकट मिला है। पार्टी दावेदारों में से किसी को भी टिकट दे लेकिन चेलो ने अपने नेताजी का टिकट पक्का ही करवा दिया है। फिलाहाल आने वाला समय बतायेगा कि किस सीट से को प्रत्याशी मैदान में होगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।