रुद्रप्रयाग: बसुकेदार-जखोली क्षेत्र में तबाही, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत

खबर शेयर करें

रुद्रप्रयाग। जिले के बसुकेदार उप तहसील और जखोली ब्लॉक में गुरुवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई। पूर्वी बांगर के प्रमुख पड़ाव छेनागाड़ में भूस्खलन की चपेट में आने से 15 से अधिक मकान और दुकानें मलबे में दबकर चंदन नदी में बह गईं। हादसे में आठ लोग लापता हो गए, जिनमें चार नेपाली मजदूर, दो दुकानदार सते सिंह नेगी व नीरज और वन विभाग के कर्मचारी कुलदीप सिंह नेगी व राज बुगाना शामिल हैं।

रात करीब 3 बजे से 3:45 बजे के बीच हुई इस भीषण बारिश ने पूरे इलाके को दहला दिया। मलबे की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी बस और एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि बस चालक विजय सिंह और परिचालक दिनेश सिंह किसी तरह जान बचाने में सफल रहे, लेकिन दोनों घायल हो गए हैं और उन्हें सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया गया है।

वहीं, जखोली ब्लॉक के टेंडवाल गांव में एक आवासीय मकान ढहने से सरिता देवी नामक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों और रेस्क्यू दल ने मलबे से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अतिवृष्टि से मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग और कई पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच चुका है और लापता लोगों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले में डीएम ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी

छेनागाड़ क्षेत्र, जो ग्राम पंचायत उच्छोला का हिस्सा है, में 15 से अधिक दुकानें थीं, जिनमें मेडिकल स्टोर, राशन, सब्जी, मांस और ढाबे शामिल थे। लेकिन आपदा के सैलाब में सबकुछ पूरी तरह तबाह हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।