हल्द्वानी : मुक्त विवि में शिक्षा मंत्री धन सिंह ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में आज शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट और कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व राज्यमंत्री भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने की।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कौशल विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा स्तर पर इस दिशा में किए गए प्रयोग सफल सिद्ध हुए हैं, और अब विश्वविद्यालय स्तर पर भी इन प्रयासों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और आशा है कि वर्ष 2027 तक विश्वविद्यालय NAAC से A++ ग्रेड प्राप्त करेगा। मंत्री ने घोषणा की कि राज्य के सभी 13 जनपदों में विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही देहरादून में अध्ययन केंद्र हेतु अतिरिक्त भूमि दी जाएगी।

मंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा और ऑडिटोरियम को साउंडप्रूफ बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव का वेतनमान 10,000 रुपए करने पर विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संस्कृति अकादमिक में भी विश्वविद्यालय को स्थान प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी ने दी राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों और सड़क मरम्मत कार्यों की तैयारियों के निर्देश

उन्होंने कहा कि सरकार अब तक विश्वविद्यालय को 116 करोड़ रुपए की सहायता राशि दे चुकी है, और लक्ष्य है कि इसे राज्य का नंबर-1 विश्वविद्यालय बनाया जाए।
डॉ. रावत ने यह भी सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय अर्धसैनिक बलों, सैनिकों और नागरिक पुलिस के जवानों को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु संबंधित विभागों से एमओयू (समझौते) करे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के बीच शिक्षकों के पारस्परिक सहयोग से शिक्षक अदला-बदली कार्यक्रम शुरू किया जाना चाहिए, जिससे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुसंधान संस्कृति में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है और उम्मीद जताई कि यह संस्था आने वाले समय में देशभर में उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी बोले: धामी सरकार ने चार साल में प्रदेश को दी विकास की नई ऊँचाइयाँ

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने विश्वविद्यालय की पिछली उपलब्धियों और भावी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि विश्वविद्यालय राज्य के प्रत्येक वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री अनिल डब्बू, सुरेश भट्ट, शंकर कोरंगा, दिनेश आर्य तथा बी जे पी प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल विश्वविद्यालय के सभी निदेशक, प्रोफेसर, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।