उत्तराखंड: नकल जिहादियों को मिट्टी में मिलाकर ही चैन लेंगे: धामी

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद 100 से अधिक नकल माफिया सलाखों के पीछे भेजे गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि कोचिंग और नकल माफिया एकजुट होकर प्रदेश में नकल जिहाद छेड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसे जिहादियों को मिट्टी में मिलाकर ही चैन लेगी।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को भाजपा के एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून लागू किया गया है। इसके परिणामस्वरूप बीते साढ़े चार साल में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी हासिल करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इस सख्त कानून के चलते अब युवाओं का भविष्य सुरक्षित है और उनकी मेहनत रंग ला रही है।
धामी ने कहा कि कुछ लोगों को युवाओं की प्रगति और ईमानदार भर्ती रास नहीं आ रही है, इसलिए वे षड्यंत्र रचकर प्रदेश के युवाओं को अंधकार में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। मगर सरकार का संकल्प अटूट है, हमने नकल माफियाओं पर सबसे बड़ी चोट की है और उन्हें खत्म किए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। मुख्यमंत्री धामी की यह सख्त चेतावनी प्रदेश के युवाओं के लिए भरोसे का संदेश है और उनके नेतृत्व में पारदर्शी भर्ती व्यवस्था उत्तराखंड को नई दिशा दे रही है।