धामी सरकार का बड़ा फैसला: 700 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं को स्वीकृति

खबर शेयर करें

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चम्पावत के अर्न्तगत तहसील बाराकोट के अनावसीय भवन निर्माण कार्य हेतु ₹3.03 करोड़, जनपद मुख्यालय हरिद्वार के ऑफिसर्स कॉलोनी में श्रेणी-05 के 02 शासकीय आवासों के निर्माण कार्य हेतु ₹1.86 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के तहसील कार्यालय पौड़ी में मीटिंग हॉल एवं अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य हेतु ₹2.08 करोड़ तथा जनपद चम्पावत के लोहाघाट बस स्टेशन में कार्यालय भवन, कार्यशाला और स्टोर कक्ष निर्माण कार्य हेतु ₹7.16 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

Ad

मुख्यमंत्री ने पंचम राज्य वित्त आयोग उत्तराखण्ड की संस्तुतियों पर समस्त जिला पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की तृतीय किश्त हेतु ₹83.25 करोड़, क्षेत्र पंचायतों को द्वितीय छमाही किश्त हेतु ₹78.00 करोड़ एवं ग्राम पंचायतों को द्वितीय छमाही किश्त हेतु ₹200.00 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

इसके साथ ही पंचम राज्य वित आयोग की संस्तुतियों पर शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की तृतीय त्रैमासिक किश्त हेतु ₹333 करोड़ तथा तीन गैर-निर्वाचित निकायों को द्वितीय छमाही हेतु कुल ₹3.00 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनाई गाँधी व शास्त्री की जयंती

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अर्न्तगत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अनास्वाला मालसी मोटर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के पश्चात उपलब्ध भूमि पर मार्ग के किमी 4 से किमी 7 तक एज से एज तक पुनः निर्माण कार्य हेतु ₹3.19 करोड़ की योजना की स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के अर्न्तगत मिसिंग लिंक परियोजना में नगरपालिका परिषद, बागेश्वर क्षेत्रांतर्गत सरयू नदी पर स्थित 113 वर्ष पुराने 51 मीटर स्पान पैदल झूला पुल का जीर्णाेद्धार एवं नगर निगम देहरादून के काठ बंगला की निम्न आय वर्ग हाउसिंग सोसाइटी में बाह्य विद्युत कनेक्शन तथा पेयजल लाइन बिछाने हेतु ₹4.16 करोड़ धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद ऊधमसिंह नगर शहर के विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के अर्न्तगत खनिया नम्बर-4 में जयनगर रोड़ से शिव मंदिर होते हुए किमी 2 तक हॉटमिक्स एवं खमिया नम्बर-4 में जयनगर रोड़ से शिव मन्दिर होते हुए किमी 2 से किमी 4 तक हॉटमिक्स रोड़ तथा खमिया नम्बर-4 में शिव मन्दिर से गडरियाबाग में मोनीबाबा की मजार तक मार्ग सुदृढीकरण कार्य हेतु ₹2.43 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल सीनियर सेकंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया दशहरा उत्सव

मुख्यमंत्री ने जनपद पौड़ी गढ़वाल विकास खण्ड दुगड्डा के कोटद्वार क्षेत्रार्न्तगत खोह नदी के बांये तट पर स्थित ग्राम ग्रास्टनगंज की बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु ₹5.81 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में नबावगढ़ पुल नं0-1 से खादर तक मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुदृढीकरण कार्य हेतु ₹3.13 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चम्पावत के परिसर में केन्द्रीय पुस्तकालय, चाहरदीवारी तथा मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य हेतु ₹2.00 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है। नाबार्ड वित्त पोषण से संबंधित विभिन्न जनपदों के अन्तर्गत सिंचाई विभाग की विभिन्न 16 योजनाओं के लिए ₹52.81 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी ने दी राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों और सड़क मरम्मत कार्यों की तैयारियों के निर्देश

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड ट्रांसमिशन स्ट्रेंथनिंग एण्ड डिस्ट्रिब्यूशन इंप्रुवमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों के सम्पादन के लिए विभिन्न मदों में एडीबी योजना के अन्तर्गत प्रथम किश्त के रूप में धनराशि ₹200.00 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र कपकोट हेतु की गई घोषणा के तहत ग्राम सभा सीमा में श्री एंजेडी बूबू मन्दिर स्थल का विकास कार्य के क्रियान्वयन हेतु ₹97.20 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ हेतु की गई घोषणा के तहत ग्राम रौछडा से रा.इ.का. मढ़मानले तक सम्पर्क खड़ंजा मार्ग बनाने हेतु ₹23.74 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।