सोमेश्वर:डिगरा में जनसेवा का नया सूरज, कुंदन भंडारी का वादा, हर घर तक पहुंचेगा विकास

सोमेश्वर। डिगरा जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी और सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह भंडारी ने गुरुवार को अपने क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने उगता सूरज चुनाव चिन्ह के साथ जनता से एक मौका देकर जनसेवा का अवसर देने की अपील की।
कुंदन भंडारी ने अपने पंचायत क्षेत्र की ग्राम सभाओं—बाबरी, सुनाड़ी, पोखरी और भवंरी का दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीणों, विशेषकर बुजुर्गों, माताओं, बहनों और युवाओं से मुलाकात कर आशीर्वाद और समर्थन मांगा।


जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा, “मैं जनता के आशीर्वाद और समर्थन से चुनावी मैदान में उतरा हूं। यदि मुझे सेवा का अवसर मिलता है, तो मैं हर परिस्थिति में जनहित के लिए समर्पित रहूंगा।”
उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि सेवा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे और हर स्तर पर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। कुंदन भंडारी ने अपील करते हुए कहा, “आगामी चुनाव में उगता सूरज चुनाव चिन्ह के सामने मुहर लगाकर मुझे सेवा का अवसर दें, ताकि मैं एक समर्पित जनप्रतिनिधि के रूप में आपके साथ और आपके लिए कार्य कर सकूं।”