Uttarakhand Job- सरकार ने इस विभाग में 507 पदों पर निकाली भर्ती, देखिये आवेदन की पूरी डिटेल
Uttarakhand job-बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कोरोना काल में युवाओं को रोजगार का बड़ा मौका है।उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में 507 पदों पर भर्तियां होनी है। ऐसे में युवा आवेदन कर सकते है।उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड उपनल ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन सभी पदों के लिए उपनल को ईमेल किए जा सकते हैं।
उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में कई पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों में चमोली में 6, टिहरी में 21, रुद्रप्रयाग में 16, हरिद्वार में 55, देहरादून में 70, पौड़ी में 86, अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में 7 चंपावत में 17 और नैनीताल में 228 पदों पर भर्ती की जाएगी।
अगर आप भी लंबे समय से तैयारी में जुटे है आप इन पदों पर आवेदन कर सकते है। उपनल द्वारा पदों के लिए यह अस्थाई भर्ती निकाली गई है। उसमें फार्मेसिस्ट, लैब अटेंडेंट, आशुलिपिक, गनमैन, सफाई कर्मी, ड्राइवर कम मैकेनिक, वार्ड बॉय, वार्ड आया, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और ओटी टेक्निशियन शामिल है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी उपनल की वेबसाइट पर भर्ती की पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।