हल्द्वानी: घरों में लाल निशान लगाए जाने पर पार्षद प्रीति और हेमंत साहू के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। राजेन्द्र नगर राजपुरा में नाला चौड़ा करने नाम लगाए निशान लगाए जाने के विरोध में भारी संख्या में स्थानीय लोग राजपुरा से रैली निकालते हुए युवा नेता हेमन्त साहू, पार्षद प्रीति आर्या के अगवाई में एसडीएम कोर्ट पहुंचे जहां जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए गुस्सा जमकर गुस्सा प्रकट किया।

युवा नेता हेमन्त साहू ने कहा राजेन्द्र नगर राजपुरा मलिन बस्ती हैं इलाके में भारी संख्या गरीब मजदूर अनुसूचित समाज निवास करता है नाले को चौड़ा करने के नाम पर लाल निशान लगाकर लोगों के मकान गिराने की बात कही गई है जो बेहद दुखद है स्थानीय लोग भय के साए में जी रहे हैं साहू ने चेतवानी दी किसी के मकान की एक ईट तोड़ने की कोशिश की गई उसके लिये जान ही देनी पड़ेगी तो भी पीछे नही हटेंगे।

पार्षद प्रीति आर्या ने कहा 1930 के पुराने नक्शा के आधार पर आज के समय के घरों पर कार्यवाही सरासर गलत है ऐसी कार्यवाही को किसी भी कीमत में सहन नही करेंगे शासन प्रशासन को मानवता को ध्यान मे रखते हुए तोड़फोड़ की कार्यवाही में तत्काल रोक लगाना चाहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बधाई)- जॉर्जिया में खेलेंगे हल्द्वानी के वुशु खिलाड़ी रोहित

प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा गया।

रेखा देवी सरोज गोपाल गुप्ता पंकज बाल्मिकी सोमा कश्यप चंद्रा देवी अनमोल गुप्ता मोनी शर्मा भावना आर्या कुसुम लता बीना कश्यप बबिता देवी उर्मिला देवी गंगा राम कान्ति सरुप भगवती देवी हरिप्रसाद मुन्ना लाल जशोदा देवी मीना देवी किरन आर्या पनीराम पुष्पा देवी ममता आर्या नन्दन सिंह भीम सिंह समेत सैकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल थे

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।