हल्द्वानी: दमुवाढूंगा क्षेत्र के नियमितीकरण को लेकर सांसद अजय भट्ट से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Haldwani News: आज पूर्व प्रधान महेश जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा सांसद नैनीताल-ऊधम सिंह नगर अजय भट्ट से भेंट कर दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड संख्या 35, 36 एवं 37 के नियमितीकरण एवं मालिकाना हक से जुड़ी शासन में लंबित फाइल पर शीघ्र अग्रिम कार्यवाही कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से निवेदन किया कि क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे जल, सड़क, बिजली आदि उपलब्ध कराए जाने हेतु शासन स्तर पर उचित पहल की जाए। सांसद अजय भट्ट ने इस संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल को शीघ्र निवारण हेतु निर्देश जारी करते हुए एक पत्र भी प्रेषित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान विजय कुमार पप्पू, हृदयेश कुमार, मुन्नी बिष्ट, हरीश गौरा, पन राम, रोषपाल मौर्य समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।