देहरादून ने मारी बाजी, सब-जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में बना ओवरऑल विजेता

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में आयोजित सब-जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज शानदार समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं बीएस मनकोटी उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रहे, जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए।

प्रतियोगिता में देहरादून जिला ओवरऑल टीम चैंपियन बना, जबकि उधम सिंह नगर ने द्वितीय स्थान और नैनीताल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में राज्यभर के खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Ad

अंडर-11 वर्ग में शानदार मुकाबले देखने को मिले। बालिका एकल वर्ग में युक्ति यादव ने विजेता का खिताब जीता, जबकि अनुश्री सजवान उपविजेता रहीं। बालिका युगल वर्ग में एंजेल भट्ट और युक्ति यादव की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुसूया सजवान और प्रियांशी गोस्वामी की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-पत्रकार से मारपीट करने वाले आरोपी पुलिस ने दबोचे

बालक एकल वर्ग में तनिष्क कर्नाटक ने बाजी मारी, वहीं नैतिक जोशी उपविजेता रहे। बालक युगल वर्ग में नैतिक जोशी और नित्यंत गोपाल रावत की जोड़ी विजेता रही, जबकि वेद प्रकाश यादव और तनिष्क कर्नाटक की जोड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

अंडर-13 वर्ग में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया। बालिका एकल वर्ग में अन्या पुंडीर प्रथम और सांची द्वितीय स्थान पर रहीं। बालिका युगल वर्ग में काव्या बिष्ट और नव्या की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि युक्ति जोशी और अर्पिता जोशी द्वितीय स्थान पर रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली विस्फोट दुखद घटना: मुख्यमंत्री धामी ने जताई गहरी संवेदना, प्रदेश में अलर्ट जारी

बालक एकल वर्ग में सिवान जगरण विजेता बने और सार्थक जोशी उपविजेता रहे।

बालक युगल वर्ग में श्री नव जगरण और सार्थक जोशी की जोड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि तेजस जोशी और प्रबल कार्की की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता का संचालन मुख्य रेफरी अनुज नेगी के निर्देशन में किया गया। आयोजन की जिम्मेदारी जिला क्रीड़ा अधिकारी नैनीताल निर्मला पंत एवं जिला बैडमिंटन संघ नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में की गई।

संघ के अध्यक्ष रितेश बिष्ट और सचिव श्री नरेंद्र भूतानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता राज्यभर के युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और बैडमिंटन खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: निजी स्कूल की डांस टीचर ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

मुख्य अतिथि आयुक्त कुमाऊँ ने अपने संबोधन में कहा कि, “उत्तराखंड के बच्चों में खेल को लेकर अद्भुत ऊर्जा और अनुशासन देखने को मिलता है। ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि राज्य के खेल स्तर को भी ऊँचा उठाते हैं।”

प्रतियोगिता का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और विजेताओं के चेहरों पर चमक के साथ हुआ, जो आने वाले वर्षों में उत्तराखंड के बैडमिंटन भविष्य की उज्ज्वल झलक पेश करता है। इस अवसर पर उप निदेशक खेल रसिका सिद्दीकी ,जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ,त्रिलोक सिंह जीना, भूपेश दुमका, गोविंद लटवाल ,वरुण बेलवाल, गोविंद परिहार आदिल उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय धावक सुरेश चंद पांडे ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।