हल्द्वानी में फिर बजेगी डांडिया की धुन, वुमेंस क्लब ऑफ उत्तराखंड ला रहा सीजन-2

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नवरात्रों का पर्व आते ही शहर में गरबा और डांडिया की रौनक बढ़ जाती है। पिछले साल वुमेंस क्लब ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “डांडिया रास सीजन-1” को मिले शानदार प्रतिसाद के बाद इस बार आयोजन को और भव्य रूप देने की तैयारी है। आयोजक मोनिका शर्मा ने जानकारी दी कि “डांडिया रास सीजन-2” का आयोजन हल्द्वानी में किया जाएगा, जिसमें शहरवासी एक बार फिर पारंपरिक गुजराती संगीत और आधुनिक झंकार पर थिरकते नजर आएंगे।

मोनिका शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया था। महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक पोशाकों में डांडिया नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया था। दर्शकों की मांग और उत्साह को देखते हुए इस बार आयोजन को और बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इसमें न सिर्फ स्थानीय प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुति देंगी, बल्कि बाहर से भी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखना और समाज में आपसी सौहार्द का वातावरण बनाना है। खासकर महिलाएं इस मंच के जरिए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर आत्मविश्वास के साथ समाज के बीच अपनी पहचान बना रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: फ्री होल्ड प्रक्रिया पर उठा विवाद, भूमिधारकों को मिले भारी-भरकम नोटिस से नाराज़गी

कार्यक्रम में आकर्षक डांडिया प्रतियोगिता, रंग-बिरंगे परिधानों की झलक, और पारंपरिक गुजराती संगीत का विशेष समावेश होगा। आयोजन समिति के अनुसार प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार भी रखे गए हैं, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ेगा।

हल्द्वानी में डांडिया की धूम इस बार और रंगीन होने जा रही है। “डांडिया रास सीजन-2” न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बनेगा बल्कि शहर की सांस्कृतिक विविधता को भी नए रंगों में पिरोएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।