Uttarakhand News: लव मैरिज के पांच दिन बाद शौहर बोला तलाक-तलाक-तलाक, पीडि़ता ने दर्ज कराया मुकदमा

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND NEWS: काशीपुर में एक तलाक का गजब मामला सामने आया। प्रेम विवाह करने वाले युवक ने शक के चलते शादी के पांच दिन बाद ही युवती को तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद पीडि़त युवती ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केेस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

जानकारी के अनुसार काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां निवासी फरहीन पुत्री मोहम्मद इकराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका प्रेम विवाह कटोराताल के मोहल्ला तुफैल का बाग निवासी उस्मान पुत्र मोहम्मद उमर के साथ विगत 9 जुलाई को हुआ था। शादी केे बाद 13 जुलाई की शाम वह दवा लेने गई। इसकेे बाद जब वह घर लौटी तो उस्मान ने शक करते हुए पिटाई कर दी। उसे जान से मारने की कोशिश भी की। बाद में तीन तलाक दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

कोतवाली पुलिस के अनुसार युवक और युवती ने पांच दिन पहले ही प्रेम विवाह किया था। निकाह के बाद दोनों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। युवक पत्नी पर शक करने लगा तो दोनों में कहासुनी हो गई। इंस्पेक्टर कोतवाली जीबी जोशी ने बताया कि युवक केे खिलाफ धारा 3/4 मुस्लिम महिला अधिनियम समेत 323, 506 आइपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।