हल्द्वानी: वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान के लिए परिषद सक्रिय: वर्मा

खबर शेयर करें

Haldwani News: वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद (दर्जा राज्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार) के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिषद प्रत्येक जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान कर रही है, वहीं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर पुलिस प्रशासन से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है।

नवीन वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश में चार दायित्वधारियों को नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि परिषद राज्य के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विशेष कैंप आयोजित करने की योजना बना रही है। इसके तहत पिथौरागढ़ जिले के गुंजी, अल्मोड़ा के सल्ट और भिकियासैंण, बागेश्वर के सामा तथा नैनीताल जिले के परलोक जैसे दूरस्थ गांवों में कैम्प लगाए जाएंगे, ताकि वहां के वरिष्ठ नागरिकों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाई जा सकें। इन कैंपों में परिषद के अध्यक्ष रामचन्द्र गौड़, उपाध्यक्ष शांति महरा और हरक सिंह नेगी भी मौजूद रहेंगे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।