Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

खबर शेयर करें

Dehradun News: देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की आहट अब उत्तराखंड में भी सुनाई देने लगी है। राज्य में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें दोनों मरीज हाल ही में बाहर से यात्रा करके लौटे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पंचायत चुनावों की तैयारी, यहां देखे मतदाता सूची में अपना नाम

पहली मरीज एक महिला है, जो गुजरात से यात्रा कर लौटी थी। उसे ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरी मरीज एक महिला चिकित्सक है, जो हाल ही में बेंगलुरु से लौटी हैं। उन्हें फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Ad

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसकी तत्काल जांच कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, यात्रा से लौटने के बाद सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।