Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Dehradun News: देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की आहट अब उत्तराखंड में भी सुनाई देने लगी है। राज्य में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें दोनों मरीज हाल ही में बाहर से यात्रा करके लौटे थे।
पहली मरीज एक महिला है, जो गुजरात से यात्रा कर लौटी थी। उसे ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरी मरीज एक महिला चिकित्सक है, जो हाल ही में बेंगलुरु से लौटी हैं। उन्हें फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दें तो उसकी तत्काल जांच कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, यात्रा से लौटने के बाद सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।










