उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, अब यहां चिकित्सा अधीक्षक पत्नी समेत निकले कोरोना पॉजिटिव
देहरादून। प्रदेश मेें कोरोना का कहर जारी है। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। गुरूवार को 787 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। अब राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केसी पंत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है।
आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने उनके संपर्क में आए सभी चिकित्सा अधिकारियों की जांच कराने का फैसला लिया है। हालांकि डा. पंत कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके हैं। डॉक्टर केसी पंत ने पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर संदेह के आधार पर अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वह संक्रमित पाए गए। डॉ. केसी पंत का कहना है कि उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं थे, लेकिन बिना लक्षणों वाला कोरोना होने का अंदेशा होने पर उन्होंने जांच कराई। अब वह 14 से 17 दिन तक वह अपने घर में खुद आइसोलेशन में रहेंगे।