हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के सुरक्षा कार्यों में तेजी पर कॉन्टैक्टर वेलफेयर सोसाइटी ने जताया सीएम का आभार
Haldwani News: आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा कार्य में तेजी लाने पर सीएम धामी का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पर हुई कार्यवाही बिल्कुल सही है। ठेकेदारों ने लम्बे समय से कार्यों के पेंडिंग भुगतान की मांग भी की और पूर्व अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।
कहा कि वर्तमान में बाढ़ सुरक्षा एवं नहरों की मरम्मत आदि के कार्य कर रहे हैं। सिंचाई खण्ड, हल्द्वानी में कार्यरत पूर्व अधिशासी अभियन्ता वीसी नैनवाल की कार्यप्रणाली से सभी दुखी हैं क्योंकि अधिशासी अभियन्ता की कार्यप्रणाली से ठेकेदारों के करोड़ों के भुगतान लम्बित हो गये हैं। नैनवाल द्वारा शासन से बजट की माँग ही नहीं की गई है, इसलिए विभाग द्वारा जारी त्रैमासिक बजट में हमारे द्वारा कराये गये कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। लोगों ने ब्याज पर धनराशि लेकर त्वरित गति से सिंचाई विभाग के कार्य पूर्ण किये हैं, लेकिन भुगतान न होने से परेशान हैं। एक ओर जहाँ सिंचाई विभाग में कार्य बहुत कम निकलते हैं वहीं दूसरी ओर ठेकेदारों का भुगतान समय पर नहीं होता है। ऐसे में कई ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग से विमुख होकर अपना रजिस्ट्रेशन ही समाप्त करवा लिया है। आरोप लगाया कि सिंचाई खण्ड हल्द्वानी के पूर्व अधिशासी अभियन्ता द्वारा कार्यों पर ध्यान न देकर अनुरक्षण एवं आपदा के कार्यों से अपनी कमाई में लगे हुए हैं। सीएम धामी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।