बधाई: हरिद्वार के होनहार छात्र शाश्वत का RMS बेंगलुरु के लिए चयन

खबर शेयर करें

Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक अच्छी खबर है कि हरिद्वार के भेल निवासी नीरज राय के पुत्र शाश्वत सौम्या का चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु के लिए हुआ है। शिरोमणि इंस्टीट्यूट के छात्र रहे शाश्वत का कक्षा 6 में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में चयन हो गया है। उनके चयन के बाद परिवार और नाते रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। शिरोमणि इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर श्री रवि कुमार ने भी आरएमएस बेंगलुरु की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र शाश्वत को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

दरअसल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है इसके लिए छात्र लंबे समय से तैयारी करते हैं। भेल हरिद्वार निवासी नीरज राय ने अपने पुत्र शाश्वत सौम्या का दाखिला शिरोमणि इंस्टिट्यूट नई दिल्ली में कराया जहां से उन्होंने प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लास लेकर तैयारी की। जहां अनुभवी शिक्षकों का उन्हें लाभ मिला, और अंततः उनका चयन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु के लिए हो गया है। उनके इस चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर रवि कुमार ने भी होनहार छात्र शाश्वत को बधाई दी है साथ ही बताया है की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निरंतर छात्रों को शिक्षा प्रदान करने वाले शिरोमणि इंस्टिट्यूट में इस वर्ष एनडीए कोर्स को 5 अगस्त 2024 से शुरू किया जा रहा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।