बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर
Haldwani News: नैनीताल जिले के चोपड़ा गांव के प्रवीण सिंह जीना ने ग्रामीण बैंक में मैनेजर पद पर चयनित होकर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता ने यह साबित किया कि लगन, मेहनत, और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी परिस्थिति में सफलता दिला सकते हैं।
प्रवीण ने अपनी शिक्षा की शुरुआत एक सरकारी विद्यालय से की। शहीद हीरा बल्लभ राजकीय इंटर कॉलेज, ज्योलीकोट से 12वीं की पढ़ाई 2014 में उत्तीर्ण करने के बाद, उन्होंने हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से बीए की डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई के प्रति उनकी लगन और मेहनत उन्हें बचपन से ही होनहार छात्रों की श्रेणी में लाती रही।
वर्तमान में प्रवीण उत्तर प्रदेश के एक सरकारी बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे थे, और अब ग्रामीण बैंक में मैनेजर पद पर उनका चयन उनकी कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में हर्ष और गर्व का माहौल पैदा कर दिया है। प्रवीण की कहानी उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। यह साबित करता है कि साधारण शुरुआत के बावजूद, बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। उनकी सफलता का संदेश स्पष्ट है – यदि मन में लक्ष्य और मेहनत की दृढ़ता हो, तो कोई भी बाधा आपकी प्रगति को रोक नहीं सकती।