बधाई: स्वतंत्रता नायक सम्मान से सम्मानित हुईं समाजसेविका एवं शिक्षाविद् निशा खान

धार। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर द फेयर फाउंडेशन लखनऊ के फाउंडर रवि वर्मा ने धार जिले के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम जीराबाद की समाजसेविका एवं शिक्षाविद् निशा खान को स्वतंत्रता नायक सम्मान से नवाज़ा।
पिछले दो दशकों से निशा खान शिक्षा की मशाल जलाकर गरीब, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के बच्चों को साक्षर बनाने का कार्य कर रही हैं। उनके प्रयासों से न केवल सैकड़ों बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा का वातावरण विकसित हुआ है।


निशा खान द्वारा संचालित निशा कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल, जीराबाद नर्सरी से कक्षा 12वीं तक बच्चों को शिक्षित कर रहा है। खास बात यह है कि नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की शिक्षा यहाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, जिससे गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा के द्वार खुल रहे हैं।
सम्मान प्राप्त करने पर निशा खान ने कहा यह पुरस्कार मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी बच्चों और शिक्षकों के नाम है जो शिक्षा को समाज की सच्ची ताकत मानते हैं। मैं चाहती हूँ कि जीराबाद और आसपास का हर बच्चा पढ़-लिखकर आगे बढ़े और अपने परिवार तथा समाज का नाम रोशन करे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह सम्मान उनके अथक परिश्रम और समाज के प्रति समर्पण का परिणाम है।





















