बधाई: स्वतंत्रता नायक सम्मान से सम्मानित हुईं समाजसेविका एवं शिक्षाविद् निशा खान

खबर शेयर करें

धार। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर द फेयर फाउंडेशन लखनऊ के फाउंडर रवि वर्मा ने धार जिले के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम जीराबाद की समाजसेविका एवं शिक्षाविद् निशा खान को स्वतंत्रता नायक सम्मान से नवाज़ा।

पिछले दो दशकों से निशा खान शिक्षा की मशाल जलाकर गरीब, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के बच्चों को साक्षर बनाने का कार्य कर रही हैं। उनके प्रयासों से न केवल सैकड़ों बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा का वातावरण विकसित हुआ है।

Ad

निशा खान द्वारा संचालित निशा कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल, जीराबाद नर्सरी से कक्षा 12वीं तक बच्चों को शिक्षित कर रहा है। खास बात यह है कि नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की शिक्षा यहाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है, जिससे गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा के द्वार खुल रहे हैं।

सम्मान प्राप्त करने पर निशा खान ने कहा यह पुरस्कार मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी बच्चों और शिक्षकों के नाम है जो शिक्षा को समाज की सच्ची ताकत मानते हैं। मैं चाहती हूँ कि जीराबाद और आसपास का हर बच्चा पढ़-लिखकर आगे बढ़े और अपने परिवार तथा समाज का नाम रोशन करे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें बधाई दी और कहा कि यह सम्मान उनके अथक परिश्रम और समाज के प्रति समर्पण का परिणाम है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।