उत्तराखंड: पैतृक गांव टुंडी–बारमौं पहुँचे सीएम धामी, बचपन की यादों में डूबे, गांव वालों के स्नेह ने किया भावुक

Pithoragadh News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह अपनी मां के साथ पैतृक क्षेत्र कनालीछीना के टुंडी–बारमौं पहुंचते ही वे भावनाओं से भर उठे। यह वही पावन धरा है जहां उनका बचपन बीता, जहां से शिक्षा की पहली पायदान शुरू हुई और जहां की संस्कृति, परम्पराओं और गांव के लोगों के स्नेह ने उनके व्यक्तित्व को आकार दिया।
गांव पहुंचते ही बुजुर्गों का आशीर्वाद और मातृशक्ति का प्रेम उन्हें भावुक कर गया। कई बुजुर्ग आज भी उन्हें बचपन के नाम से पुकारते हैं, जिसने अपनत्व की वह गहरी अनुभूति दिलाई जिसे शब्दों में पिरोना कठिन है। बच्चों और युवाओं की मुस्कानें वर्षों पुरानी स्मृतियों को फिर से जीवंत कर गईं।
हर चेहरा अपना लगा, हर आंगन यादों से भरा और हर कदम बचपन की गलियों में वापस ले गया। टुंडी–बारमौं उनके लिए सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि उनकी जड़ें, उनके संस्कार और उनकी पहचान है।
उन्होंने कहा कि गांववासियों का स्नेह उनके लिए शक्ति, प्रेरणा और जिम्मेदारी है। यह दिन हमेशा उनकी स्मृतियों में अंकित रहेगा। लोगों का प्रेम और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है, जो आगे भी उन्हें मार्गदर्शन देता रहेगा।



















