उत्तराखंड: पैतृक गांव टुंडी–बारमौं पहुँचे सीएम धामी, बचपन की यादों में डूबे, गांव वालों के स्नेह ने किया भावुक

खबर शेयर करें

Pithoragadh News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह अपनी मां के साथ पैतृक क्षेत्र कनालीछीना के टुंडी–बारमौं पहुंचते ही वे भावनाओं से भर उठे। यह वही पावन धरा है जहां उनका बचपन बीता, जहां से शिक्षा की पहली पायदान शुरू हुई और जहां की संस्कृति, परम्पराओं और गांव के लोगों के स्नेह ने उनके व्यक्तित्व को आकार दिया।

गांव पहुंचते ही बुजुर्गों का आशीर्वाद और मातृशक्ति का प्रेम उन्हें भावुक कर गया। कई बुजुर्ग आज भी उन्हें बचपन के नाम से पुकारते हैं, जिसने अपनत्व की वह गहरी अनुभूति दिलाई जिसे शब्दों में पिरोना कठिन है। बच्चों और युवाओं की मुस्कानें वर्षों पुरानी स्मृतियों को फिर से जीवंत कर गईं।

हर चेहरा अपना लगा, हर आंगन यादों से भरा और हर कदम बचपन की गलियों में वापस ले गया। टुंडी–बारमौं उनके लिए सिर्फ एक गांव नहीं, बल्कि उनकी जड़ें, उनके संस्कार और उनकी पहचान है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: इंपीरियम स्कूल में हुई स्वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता

उन्होंने कहा कि गांववासियों का स्नेह उनके लिए शक्ति, प्रेरणा और जिम्मेदारी है। यह दिन हमेशा उनकी स्मृतियों में अंकित रहेगा। लोगों का प्रेम और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है, जो आगे भी उन्हें मार्गदर्शन देता रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।