हल्द्वानी: भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज के पक्ष में सीएम धामी ने किया रोड शो
Haldwani News: नगर निगम में भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के रोड शो का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया, कालाढूंगी रोड से शुरू हुए रोड शो पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया । रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ,निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , सांसद अजय भट्ट , विधायक बंशीधर भगत , मोहन सिंह बिष्ट , राम सिंह कैड़ा, मौजूद रहे ।
कालाढूंगी रोड से होकर नैनीताल रोड होते हुए तिकोनिया पहुंचे रोड शो में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहा कार्यकर्ताओं का जोश एवं उत्साह देखकर यह तय हो गया है कि 25 जनवरी को हल्द्वानी नगर निगम में कमल खिलने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा नव वर्ष में सर्वप्रथम प्रदेश की सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों में कमल खिलाना है, दूसरा इसी माह समान नागरिक संहिता लागू कर देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की गंगोत्री की शुरुआत करनी है और तीसरा आगमी 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित होने हैं जिनकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस आयोजन को सफल बनाना है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं से 23 जनवरी मतदान तक जोश बनाए रखने को कहा और हल्द्वानी नगर निगम में कमल खिला कर गजराज सिंह बिष्ट को विजयी बनाने को कहा है । इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,राजेंद्र सिंह बिष्ट , चंदन बिष्ट , प्रकाश रावत ,सुरेश भट्ट , भुवन जोशी , मोहन पाठक , प्रमोद तोलिया, दिनेश आर्या , रेनू अधिकारी , गणेश पंत , रत्नेश शाह , राहुल झींगरान, हरीश आर्या , वीरेंद्र बिष्ट , समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।