कपकोट में बादल फटने से तबाही दो शव बरामद, तीन लोग लापता, कई घर और खेत क्षतिग्रस्त

Bageshwar News:बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखण्ड के ग्राम पौंसारी में गुरुवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। घरों में मलबा घुस जाने से दो परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस आपदा में अब तक दो शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। एक घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रमेश चंद्र जोशी (लापता), उनकी पत्नी बसंती देवी (शव बरामद), बेटा गिरीश (लापता) है। वहीं पूरन जोशी लापता और उनकी मां बचुली देवी का शव बरामद हुआ है।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
उधर ग्राम बैसानी क्षेत्र में भी भूस्खलन से नुकसान हुआ है, जिसमें 13 बकरियां और अन्य पशु मारे गए हैं। खेतों, घरों, पुलिया और सड़कों को भी भारी क्षति पहुँची है। पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई की टीमें मार्ग खोलने और वैकल्पिक रास्तों से राहत दलों को भेजने में जुटी हैं।
जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं लापता लोगों की खोजबीन जारी है।





















