कपकोट में बादल फटने से तबाही दो शव बरामद, तीन लोग लापता, कई घर और खेत क्षतिग्रस्त

खबर शेयर करें

Bageshwar News:बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखण्ड के ग्राम पौंसारी में गुरुवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। घरों में मलबा घुस जाने से दो परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस आपदा में अब तक दो शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। एक घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रमेश चंद्र जोशी (लापता), उनकी पत्नी बसंती देवी (शव बरामद), बेटा गिरीश (लापता) है। वहीं पूरन जोशी लापता और उनकी मां बचुली देवी का शव बरामद हुआ है।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

उधर ग्राम बैसानी क्षेत्र में भी भूस्खलन से नुकसान हुआ है, जिसमें 13 बकरियां और अन्य पशु मारे गए हैं। खेतों, घरों, पुलिया और सड़कों को भी भारी क्षति पहुँची है। पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई की टीमें मार्ग खोलने और वैकल्पिक रास्तों से राहत दलों को भेजने में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले में डीएम ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी

जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं लापता लोगों की खोजबीन जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।