हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में धूमधाम से मनाया बाल दिवस

Haldwani News: विज्डम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में आज बाल दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बाल दिवस का विशेष माहौल देखने को मिला, जहाँ बच्चों के चेहरों पर उल्लास और उमंग साफ झलक रही थी।

समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों ने “धूम” शीर्षक से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया। बच्चों ने प्रेरणादायक नाटिका, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और पंडित नेहरू के जीवन व बाल दिवस की इतिहास पर आधारित प्रश्नोत्तरी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रत्येक चरण बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को दर्शाता रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे बच्चों की खुशी में और वृद्धि हुई। बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रबंध निदेशक पोखरिया ने बच्चों को मोबाइल फोन का सदुपयोग करने, ईमानदारी को जीवन में अपनाने तथा अपनी रचनात्मकता को सकारात्मक दिशा में ले जाकर देशहित में योगदान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और उनका सर्वांगीण विकास समाज की जिम्मेदारी है।
पूरे कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी शिल्पी पंतोला और तनुजा नेगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अतिरिक्त बबीता फर्शवान, भावना बिष्ट, ज्योति पाण्डे सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने में अहम योगदान दिया। बाल दिवस समारोह विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और आनंदमय अनुभव साबित हुआ, जिसे सभी ने लंबे समय तक याद रखने योग्य बताया।



















