हल्द्वानी: DPS में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

खबर शेयर करें

Haldwani News: दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में बाल दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अंग्रेज़ी विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष प्रार्थना सभा में ऊर्जा, हँसी और मनमोहक प्रस्तुतियों ने छात्रों का दिन यादगार बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत गर्मजोशी भरे स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर में उत्साह भर दिया। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत मनोरंजक स्किट ने बच्चों को खूब हँसाया और कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

बच्चों को समर्पित एक सुंदर कविता ने माहौल को भावपूर्ण बनाया, वहीं प्रेरक भाषण ने बाल दिवस के महत्व और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर प्रकाश डाला। ‘विचार–वाक्य’ ने छात्रों को बड़े सपने देखने और स्वयं पर विश्वास रखने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः बनभूलपुरा में देवेन्द्र पाण्डे और उसकी पत्नी की आईडी से बनाये रईस और जलीस के फर्जी स्थाई निवास

कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ, जिनके मार्गदर्शन और स्नेहपूर्ण शब्दों ने छात्रों को विशेष महसूस कराया। अंत में सभी छात्रों को चोको पाई वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी की मुस्कान खिल उठी। यह दिन सचमुच खुशी, सीख और उत्सव से भरा रहा, हमारे प्रिय विद्यार्थियों की मासूमियत, प्रतिभा और उज्ज्वल भविष्य का सम्मान करते हुए।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।