चौखुटियां: कोरोना के चलते स्थगित हुआ सुर सम्राट गोपाल बाबू का जन्मोत्सव, परिवार ने ऐसे किया याद…
CHOUKHUTIYA NEWS: कोरोना के चलते इस बार 2 फरवरी को उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी की जन्मोत्सव उन्हें श्रद्धांसुमन अर्पित कर मनाई गई। इस मौके पर गोस्वामी परिवार से उनकी पत्नी मीरा गोस्वामी, उनके सुपुत्र लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी समेत पूरे गांव के लोगों ने उनके समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले हर साल 2 फरवरी को भव्य कार्यक्रम सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी की जन्मोत्सव पर आयोजित किया जाता था।
जानकारी देते हुए उत्तराखंड के लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि इस बार कोरोना नियमों के चलते सभी कार्यक्रम स्थगित किये गये है। ऐसे में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो सका। वह अगले साल बड़ी धूमधाम से सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी की जन्मोत्सव मनायेंगे। इस मौके पर मीरा गोस्वामी, लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी, गिरीश गोस्वामी, जेसी राम आर्या, रमेश लाल आर्या, गोपाल सूबेदार, हरसिंह, नंदलाल आर्य, देवेन्द्र आर्य, सुनीता गोस्वामी, पूजा गोस्वामी, शीतल गोस्वामी, रेनू गोस्वामी, रंजिता नेगी, गणेश जोशी, संदीप गोस्वामी, किशान सिंह, मदन सिंह कुमाईया, लक्ष्मण गिरी आदि मौजूद रहे।