चौखुटिया: 2 फरवरी को सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी का 85वाँ जन्मोत्सव, तैयारियों में जुटा परिवार

खबर शेयर करें

चौखुटिया। उत्तराखंड रत्न एवं सुर सम्राट स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी का 85वाँ जन्मोत्सव आगामी 02 फरवरी 2026 को चौखुटिया विकासखंड के ग्राम चाँदीखेत स्थित बैराठेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धा एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम में परम पूज्य श्री श्री 1008 पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर पंच दशनाम जूना अखाड़ा, स्वामी डॉ. वीरेन्द्रानन्द महाराज जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और आशीर्वचन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धा सुमन अर्पण के साथ होगा। इसके पश्चात प्रातः 10:30 बजे से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लोक गायक दीवान कनवाल, बी.के. सामंत, रमेश बाबू गोस्वामी, संजय पथनी एवं चन्द्र प्रकाश अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। वहीं लोक गायिकाएँ सरिता पौडेल व कौशल पाण्डे तथा अभिनेत्री माया चौहान भी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सैनिकों के बच्चों के लिए बनेगा 150 कक्षों का आधुनिक छात्रावास, मंत्री गणेश जोशी ने किया भूमि निरीक्षण

कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश काण्डपाल (व्यवसायी एवं समाजसेवी, चौखुटिया) करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक महेश नेगी (द्वाराहाट), पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल साही, वरिष्ठ समाजसेवी अभिनंदन नेगी एवं एनसीआईएचआर समिति के वाइस चेयरमैन नन्दन गोस्वामी शामिल रहेंगे।

इसके अतिरिक्त क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों एवं विभिन्न विद्यालयों— रामगंगा पब्लिक हाई स्कूल मासी, मैमोरियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, दिशा कॉन्वेंट, विसडम कॉन्वेंट एवं बोनाफाइड पब्लिक स्कूल— के छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:(बड़ी खबर)- बुधवार को ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट, जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी ने सैकड़ों गीतों में अपनी आवाज़ देकर उत्तराखंडी लोकसंगीत को नई पहचान दिलाई। उनका जन्मोत्सव प्रतिवर्ष श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है।

आयोजकों ने क्षेत्रवासियों एवं संगीत प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुँचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।