चम्पावत:(बड़ी खबर)- एसओजी ने पकड़ी 10.23 करोड़ की ड्रग्स, एक महिला गिरफ्तार

खबर शेयर करें

चम्पावत। नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए चम्पावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये मूल्य की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बरामद कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Ad

पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति एवं पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण और एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम ने सुबह करीब 5:45 बजे यह अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक महिला ईशा (22 वर्ष), पत्नी राहुल कुमार, निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा को काले पिट्ठू बैग के साथ नहर की ओर भागते देखा गया। संदेह होने पर महिला को रोका गया और सीओ टनकपुर वंदना वर्मा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (MDMA) बरामद हुई।

पति व साथी पहले से वांछित

पूछताछ में सामने आया कि महिला को यह ड्रग्स उसके पति राहुल कुमार और उसके सहयोगी कुनाल कोहली (निवासी टनकपुर) ने 27 जून को पिथौरागढ़ से सप्लाई की थी। दोनों आरोपी मुम्बई के ठाणे में पंजीकृत एक केस में वांछित हैं। पुलिस सक्रियता को देखते हुए महिला इसे शारदा नहर में फेंकने जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज़्डम स्कूल के नन्हें-मुन्हें विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी

बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 18,000 रुपये प्रति ग्राम आंकी गई है, जिसकी कुल कीमत ₹10,23,84,000 बताई गई है। एमडीएमए (एक्स्टसी/मौली) एक सिंथेटिक उत्तेजक ड्रग है, जिसका प्रचलन भारत में क्लब और पार्टी कल्चर में बढ़ रहा है। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क के पीछे नाइजीरियाई गिरोह और नेपाल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हो सकते हैं। मामले में ड्रग्स सप्लाई के स्रोत की भी गहन जांच जारी है।

पिछली कार्रवाई का विस्तार

इससे पूर्व चम्पावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने थल क्षेत्र में अवैध ड्रग लैब पकड़ी थी। उस कार्रवाई के बाद से ही नेटवर्क की निगरानी, बैकवर्ड लिंकेज और अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश जारी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीपा दर्मवाल ने ग्राम प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में किया जनसंपर्क, बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

इस बड़ी सफलता पर आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को ₹20,000 का नगद पुरस्कार प्रदान कर किया है। पुलिस टीम में वंदना वर्मा (पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर), लक्ष्मण सिंह जगवाण (एसओजी प्रभारी चम्पावत), सुरेंद्र सिंह कोरंगा (एसओ बनबसा, सोनू सिंह (प्रभारी ANTF चम्पावत),।गणेश सिंह बिष्ट, संजय शर्मा, नासिर, उमेश राज, सूरज कुमार, कुलदीप सिंह, मदन सिंह, जगदीश कन्याल, राकेश्वरी राणा, प्रकाश पांडे (प्रभारी SOG), कमल (SOG) शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।