हल्द्वानी: कुमाऊं प्रीमियर लीग में चंपावत और बागेश्वर की रोमांचक जीत

Haldwani News: हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर फुटबॉल लीग के दूसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में चंपावत ने पिथौरागढ़ को 2-0 से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में बागेश्वर ने यू.एस.नगर पर 2-0 से जीत दर्ज की।
पहला मैच: चंपावत बनाम पिथौरागढ़
पहले हाफ में दोनों टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में चंपावत ने दो शानदार फील्ड गोल दागकर स्कोर 2-0 कर लिया और मैच जीत लिया। चंपावत टीम के ओनर नरेंद्र लड़वाल, मोहन पाल और संजय जोशी थे, जबकि टीम के कोच किशोर पाल रहे। पिथौरागढ़ टीम के ओनर डॉ. जोगेंद्र सिंह खुराना और कोच राजीव कुमार थे।

दूसरा मैच: यू.एस.नगर बनाम बागेश्वर
दूसरे मुकाबले में यू.एस.नगर और बागेश्वर के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दूसरे हाफ में बागेश्वर के दीपक ने 54वें और रोहित ने 67वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिला दी। इस मैच में यू.एस.नगर टीम के ओनर अतुल पाल और कोच आनंद देव रहे, जबकि बागेश्वर टीम के ओनर गोविंद बिष्ट व सिद्ध भोज और कोच नरेंद्र भंडारी रहे।
मैच के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ए.बी. वाजपेयी और विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत एवं उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और खेल का आनंद लिया। इस दौरान हॉकी कोच गोपाल सिंह लटवाल, ललित पांडे, अनूप ठठोला, जगदीश जोशी, विमल शर्मा, अतुल पाल, रामबाबू, किशोर पाल आदि मौजूद रहे।आयोजन सचिव वीरू कालाकोटी ने बताया कि यह लीग युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर प्रदान कर रही है।