CBSE Result Live: 10वीं का रिजल्ट भी हुआ जारी, देखिए रिजल्ट

Cbse Result Live:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद बताया जा रहा था कि 10वीं के रिजल्ट भी कुछ ही देर में जारी हो सकते हैं और बोर्ड ने कुछ देर बाद ही रिजल्ट जारी कर दिए हैं.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है. वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है. CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है. इस साल परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर रहा है।
