CBSE RESULT 2022: मोटर मैकेनिक की बेटी बनी CBSE 12वीं में उत्तराखंड टॉपर, आप भी दीजिए बेटी को बधाई

खबर शेयर करें

CBSE 12th Toppers 2022: आज सीबीएसई ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। लंबे समय से रिजल्ट की राह देख रहे छात्रों के लिए आज खुशी का दिन रहा। जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्तराखंड के यूएसनगर के आदर्श कालोनी निवासी मोटर मैकेनिक सतपाल बब्बर की हरमन कौर बब्बर ने पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, कई जिलों में तेज बारिश के आसार 

आरएएन पब्लिक स्कूल की छात्रा बब्बर का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाने का है। वह आइएएस अफसर बनकर वंचितों को आगे बढ़ाते हुए देश सेवा करना चाहती हैं। बता दें कि हरमन ने 12वीं की परीक्षा कामर्स स्ट्रीम से दी थी। अंग्रेजी व पेंटिंग में 99-99 को छोड़ अकाउंट, बिजनेस, इकोनोमिक्स व गणित में उनका विषयवार प्राप्तांक 100 है। पिछले वर्ष इंटरनेशनल कामर्स ओलंपियाड में भी वह पहले स्थान पर रहीं।

Ad

तीन भाई-बहनों में से बड़ी बहन गुरुग्राम में काम कर रही हैं। छोटा भाई पांचवीं में पढ़ रहा है। बब्बर की मां सुरेंद्र कौर गृहिणी हैं। बब्बर ने इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि छात्र के भविष्य को संवारने का काम गुरुजन करते हैं। घर पर माता.पिता का सहयोग भी इसे आगे बढ़ाता है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।