उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत को CBI का नोटिस

Dehradun News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 2016 के बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई ने एक बार फिर नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें इसी माह सीबीआई मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए उनका एक स्टिंग ऑपरेशन वायरल हुआ था। इस वीडियो में आरोप लगाया गया था कि रावत सरकार को बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की बातचीत हो रही है और पैसों के लेन-देन की बात भी सामने आई थी। इस घटना ने उस समय प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी।
इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। जांच एजेंसी पहले भी कई बार हरीश रावत को नोटिस जारी कर चुकी है। अब एक बार फिर सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है।