UPSC भर्ती 2025 : लेक्चरर पदों पर बंपर वैकेंसी, 11 सितंबर तक करें आवेदन

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। यूपीएससी ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर और लेक्चरर के पदों समेत कुल 84 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
इसमें आवेदन करने की शुरुआत हो गई है इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन का प्रिंट 12 सितंबर 2025 तक निकाला जा सकता है।
लेक्चरर पदों के लिए वेतनमान 52,700 रुपये से 1,66,700 रुपये तक तय किया गया है। वहीं, पब्लिक प्रोसिक्यूटर को 56,100 से 1,77,500 रुपये और सहायक पब्लिक प्रोसिक्यूटर को 44,900 से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा। लेक्चरर पदों के लिए वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, भौतिकी, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और प्राणी विज्ञान जैसे विषयों में आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, पब्लिक प्रोसिक्यूटर की नियुक्ति सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) में की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
कुल 84 रिक्तियों में से 19 पद सहायक लोक अभियोजक और 25 पद लोक अभियोजक के लिए निर्धारित हैं। वहीं व्याख्याता पदों में 8 वनस्पति विज्ञान, 8 रसायन विज्ञान, 2 अर्थशास्त्र, 3 इतिहास, 1 गृह विज्ञान, 6 भौतिकी, 1 मनोविज्ञान, 3 समाजशास्त्र और 8 प्राणी विज्ञान के लिए पद शामिल हैं।
- असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर- 19 पद
- पब्लिक प्रोसिक्यूटर- 25 पद
- लेक्चरर (बॉट्नी) – 8 पद
- लेक्चरर (केमिस्ट्री)- 8 पद
- लेक्चरर (इकोनॉमिक्स)- 2 पद
- लेक्चरर (इतिहास)- 3 पद
- लेक्चरर (होम साइंस)- 1 पद
- लेक्चरर (फिजिक्स)- 6 पद
- लेक्चरर (साइकोलॉजी)- 1 पद
- लेक्चरर (सोश्योलॉजी)- 3 पद
- लेक्चरर (जूलॉजी)- 8 पद
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ‘ऑनलाइन भर्ती आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर जिस लेक्चरर या पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए “अभी आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ‘नए रजिस्ट्रेशन’ को सेलेक्ट करके अपना नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी व फोन नंबर जैसी जानकारी भरें। इसके बाद आपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।





















