UPSC भर्ती 2025 : लेक्चरर पदों पर बंपर वैकेंसी, 11 सितंबर तक करें आवेदन

खबर शेयर करें

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। यूपीएससी ने असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर और लेक्चरर के पदों समेत कुल 84 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इसमें आवेदन करने की शुरुआत हो गई है इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन का प्रिंट 12 सितंबर 2025 तक निकाला जा सकता है।

लेक्चरर पदों के लिए वेतनमान 52,700 रुपये से 1,66,700 रुपये तक तय किया गया है। वहीं, पब्लिक प्रोसिक्यूटर को 56,100 से 1,77,500 रुपये और सहायक पब्लिक प्रोसिक्यूटर को 44,900 से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिलेगा। लेक्चरर पदों के लिए वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, भौतिकी, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और प्राणी विज्ञान जैसे विषयों में आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, पब्लिक प्रोसिक्यूटर की नियुक्ति सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) में की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-गौलापार में भीषण सड़क हादसा, स्कूटी सवार की मौत

इन पदों पर होगी भर्ती

कुल 84 रिक्तियों में से 19 पद सहायक लोक अभियोजक और 25 पद लोक अभियोजक के लिए निर्धारित हैं। वहीं व्याख्याता पदों में 8 वनस्पति विज्ञान, 8 रसायन विज्ञान, 2 अर्थशास्त्र, 3 इतिहास, 1 गृह विज्ञान, 6 भौतिकी, 1 मनोविज्ञान, 3 समाजशास्त्र और 8 प्राणी विज्ञान के लिए पद शामिल हैं।

  • असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर- 19 पद
  • पब्लिक प्रोसिक्यूटर- 25 पद
  • लेक्चरर (बॉट्नी) – 8 पद
  • लेक्चरर (केमिस्ट्री)- 8 पद
  • लेक्चरर (इकोनॉमिक्स)- 2 पद
  • लेक्चरर (इतिहास)- 3 पद
  • लेक्चरर (होम साइंस)- 1 पद
  • लेक्चरर (फिजिक्स)- 6 पद
  • लेक्चरर (साइकोलॉजी)- 1 पद
  • लेक्चरर (सोश्योलॉजी)- 3 पद
  • लेक्चरर (जूलॉजी)- 8 पद
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर)- इस दिन शपथ लेंगे ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ‘ऑनलाइन भर्ती आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर जिस लेक्चरर या पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए “अभी आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ‘नए रजिस्ट्रेशन’ को सेलेक्ट करके अपना नाम, पिता का नाम, ईमेल आईडी व फोन नंबर जैसी जानकारी भरें। इसके बाद आपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।