IBPS JOB: बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 13,217 पदों पर निकली बंपर भर्ती

खबर शेयर करें

IBPS RRB Notification 2025: सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज आई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 13,000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। IBPS ने रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट), प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), ऑफिसर स्केल II और ऑफिसर स्केल III के लिए कई कैटेगरी में कुल 13,217 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आईबीपीएस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आरआरबी पीओ और क्लर्क 2025 भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 है।

Ad

ये भर्तियां देश भर के रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), ऑफिसर स्केल 2 और 3, और कार्यालय सहायकों (क्लर्क) के लिए कैटेगरीवार आवंटित की गई हैं। कुल भर्तियों में से क्लर्क पद के लिए 7,972 और पीओ पद के लिए 3,907 भर्तियां घोषित की गई हैं।

बैचलर डिग्री रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 21 सितंबर तक ibps.in पर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्हें आईबीपीएस आरआरबी आवेदन पत्र भरते समय अपने पसंदीदा बैंक और पदों का उल्लेख करने के लिए कहा जाएगा। इसलिए, भर्ती की डिटेल्स चेक करना और सोच-समझकर निर्णय लेना महत्वपूर्ण है।

Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।