Breaking:रुद्रपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया की

रुद्रपुर। शहर के व्यस्ततम इंदिरा चौक पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें श्याम टॉकीज रोड निवासी चार बेटियों के पिता सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा चौक पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चौक पर उस समय न तो कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद था और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जा रहा था। प्रशासनिक लापरवाही के चलते सुरेंद्र सिंह को अपनी जान गंवानी पड़ी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इंदिरा चौक पर नियमित ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, सख्त स्पीड लिमिट लागू की जाए और सुरक्षित सिग्नल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।





















