Breaking News: खातों से पैसे भी नहीं निकाल सकेंगे ग्राहक, RBI ने अब इस बैंक पर लगाया अंकुश…
Paytm Payments Bank पर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की कार्रवाई का मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक और बैंक पर आरबीआई (RBI) ने सख्त कार्रवाई कर दी है। रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र स्थित शिरपुर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक (Shirpur Merchants’ Co-operative Bank) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बैंक की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने खातों से निकासी समेत कई सेवाओं पर सोमवार को अंकुश लगा दिया। इससे इस बैंक के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि सोमवार का कारोबार बंद होने के बाद से यह सहकारी बैंक कोई भी नया कर्ज नहीं दे सकेगा और न ही यह कोई निवेश कर पाएगा। इसके साथ केंद्रीय बैंक की पूर्व-अनुमति के बगैर बैंक को अपनी संपत्ति या परिसंपत्तियों के हस्तांतरण या निपटान की भी अनुमति नहीं होगी।
रिजर्व बैंक ने कहा कि यह कदम शिरपुर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए उठाया गया है। इसमें सभी बचत बैंक या चालू खातों या जमाकर्ता के किसी भी अन्य खाते में कुल शेष राशि से कोई राशि निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। हालांकि, बैंक ग्राहक रिजर्व बैंक की इन शर्तों के तहत खाते में जमा अपनी राशि में से कर्ज का भुगतान कर सकेंगे।