Breaking: बर्ड फ्लू की दस्तक, बैकुंठपुर पोल्ट्री फार्म में 600 मुर्गियों की मौत

Sitarganj News: शक्तिफार्म के बैकुंठपुर पाँच क्वार्टर स्थित पोल्ट्री फार्म में अचानक बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जांच में सामने आया कि मुर्गियों के सैंपल में एचपी एआई संक्रमण की पुष्टि हुई है।
संक्रमण की पुष्टि होते ही जिलाधिकारी ने पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर दायरे को प्रभावित क्षेत्र और 10 किलोमीटर परिधि को सतर्कता क्षेत्र घोषित कर दिया है। यहां पर पक्षियों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
प्रशासन की निगरानी में पोल्ट्री फार्म की 1708 मुर्गियों की कुलिंग की गई और उन्हें डीप बरीयल (गहराई में दफनाने) की प्रक्रिया से नष्ट किया गया।