हल्द्वानी: ग्राफ़िक एरा में “ब्रेनवेव 3.0” क्विज़, भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन

Haldwani News: ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर में आयोजित इंटर-स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता ब्रेनवेव 3.0 का समापन जोरदार उत्साह के साथ हुआ। कुमाऊं के 140 स्कूलों के करीब 24,000 छात्रों ने इस बंपर प्रतियोगिता के पहले चरण में हिस्सा लिया, जिससे यह क्षेत्र की सबसे बड़ी शैक्षणिक क्विज़ बन गई।

कार्यक्रम में कैनरा बैंक के एजीएम संतोष के. पांडे विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए इस तरह के आयोजनों को युवाओं के बौद्धिक विकास के लिए जरूरी बताया। प्रतियोगिता तीन कड़े चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण के बाद 70 स्कूल दूसरे चरण में पहुंचे। रोमांचक मुकाबलों के बाद अंतिम चार टीमों ने फाइनल राउंड में जगह बनाई, जहां विज्ञान, इतिहास, करेंट अफेयर्स और संस्कृति से जुड़े सवालों पर दिमागी जंग देखने को मिली।
फाइनल परिणाम
- प्रथम स्थान: भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर — ₹50,000
- द्वितीय स्थान: गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी — ₹25,000
- तृतीय स्थान: एस.एम.एस. दत्ता मेमोरियल नोसगे पब्लिक स्कूल, खटीमा — ₹15,000
- सांत्वना पुरस्कार: इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी
क्विज़ मास्टर की भूमिका डॉ. अभिनव चंदेल और संदीप अभिषेक ने निभाई, जिन्होंने तेजतर्रार निर्णय और सटीक संचालन से प्रतियोगिता को दिलचस्प बनाए रखा। विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एम.सी. लोहनी ने कहा कि “ब्रेनवेव 3.0 केवल एक क्विज़ नहीं, बल्कि युवाओं की प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता का उत्सव है। ग्राफ़िक एरा हमेशा नवाचार और ज्ञान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”



















